भारत रत्न अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर “मेरी यात्रा अटल यात्रा” का होगा मंचन- ब्रजेश पाठक


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधायी, न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी की तृतीय पुण्यतिथि पर “मेरी यात्रा अटल यात्रा” एकल नाटक का मंचन होगा।

ब्रजेश पाठक ने बताया कि 16 अगस्त की शाम पांच बजे केजीएमयू के अटल कन्वेंशन सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के पुण्यतिथि का कार्यक्रम होना तय हुआ है। मेरी यात्रा अटल यात्रा नाटक देख कर प्रेरणा लेने योग्य नाटक है।

उन्होंने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी रहेंगे। जिनके साथ दोनों उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि अटल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी कविताओं की पंक्ति को सुनकर उनकी यादें नवीन की जाएगी। हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, कविता की पंक्ति आज भी जीवित है।

Check Also

गुरु तेग बहादुर सिंह ने अपना शीश दिया, लेकिन भारत का शीश बचा दिया: सीएम योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज …