ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे को चूहे ने कुतरा, इलाज के दौरान मौत

जयपुर, । स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती ब्लड कैंसर से 10 साल के मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चूहे द्वारा मासूम का पैर कुतरने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल भी खड़े हुए। हालांकि, मौत का सही कारण क्या है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

इंस्टीट्यूट के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा ने बताया कि बच्चे की हालत काफी गंभीर थी। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूरे शरीर पर अल्सर हो गए थे। चूहे के काटने की बात पर भी उन्होंने कहा कि बच्चे की मां ने चूहे काे देखा था लेकिन जब प्रशासन पहुंचा तो चूहा दिखाई नहीं दिया। जानकारी के अनुसार 10 साल का बच्चा कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित था और तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 11 दिसंबर को प्रतापनगर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। बच्चे को जब अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया। वह थोड़ी देर बाद रोने लगा। परिजनों ने जब कंबल को हटा तो देखा कि एक चूहा निकल कर भाग रहा था और बच्चे के पैर के अंगूठे से खून बह रहा था। इस मामले की जानकारी जब परिजनों ने वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ़ को दी तो उन्होंने भी पैर पर पट्टी बांध कर पल्ला झाड़ लिया था।

 

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …