मुख्यमंत्री ने नए श्वान को दुलारा-पुचकारा, फरियादियों की सुनी समस्याएं


गोरखपु । दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने श्वान को दुलारा। फरियादियों की समस्याएं सुनी और त्वरित गति से निस्तारण का निर्देश दिया।

हर बार की तरह गुरुवार की भोर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिन की शुरुआत गो-सेवा और पूजन अर्चन से हुई। गो-सेवा के दौरान मिले समय में उन्होंने मंदिर में आये नए श्वान मेहमान को दुलारा-पुचकारा। इस दौरान मानो वह श्वान योगी आदित्यनाथ की बातों को समझने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद वे फरियादियों से मिलें।

गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में लगे जनता दरबार में पहुंचे एक-एक फरियादियों की समस्याओं को सुना। फरियादियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने न सिर्फ अधिकारियों को इनके त्वरित गति से निस्तारित करने का निर्देश दिया बल्कि लापरवाही बरतने की आशंका में लटके हुए मामलों से जुड़े अफसरों के प्रति कठोरता दिखाने की भी बात कही।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …