मीरजापुर । भैरो अष्टमी के अवसर पर शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इमलहा नाथ महादेव मंदिर (दक्षिण फाटक) से भव्य संत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र सत्संग प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) दिवाकर ने संतों का माल्यार्पण कर की।
यात्रा दक्षिण फाटक से प्रारंभ होकर गुरहट्टी, मुकेरी बाजार, और लालडिग्गी होते हुए विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर संपन्न हुई। बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण ने यात्रा का संचालन किया, जबकि संयोजक निर्मल दास महाराज ने सभी संतों को भोग प्रसाद कराकर विदा किया।
इस अवसर पर संत समाज के श्रीविंध्य क्षेत्र संत मंडल के कोतवाल रामचंदर दास और रविशंकर दास (श्री हनुमत कृपा मंदिर, तेलियागंज) के निर्देशन में यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
यात्रा में पवन, राधे साहब, भोला दास, दुर्जनजी महाराज, लालता दास, मिश्री साहब, करूणा निधि, मंगलम, अभिषेक, अनुप, निरंजन, आयुष और पग्गी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।