देहरादून । केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। शुरुआती तीन राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत पर अपनी बढ़त बनाए रखी है।
तीन राउंड की स्थिति :
भाजपा : 4821 वोट
कांग्रेस : 3231 वोट
निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान : 2755 वोट
भाजपा कांग्रेस से 1590 वोटों से आगे चल रही हैं।
मतगणना प्रक्रिया
मतगणना अगस्त्यमुनि स्थित खेल विभाग कॉम्पलेक्स में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार और सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन मतगणना प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई, उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू हुई। मतों की संख्या 20 नवंबर को हुए मतदान में 58.89% वोट पड़े। कुल 90,875 मतदाताओं में से 45,956 महिलाएं और 44,919 पुरुष थे।
उप चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में हैं
– भाजपा की आशा नौटियाल
– कांग्रेस के मनोज रावत
– उत्तराखंड क्रांति दल के डॉ. आशुतोष भंडारी
तीन निर्दलीय : आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान, और प्रदीप रोशन रुड़िया।
The Blat Hindi News & Information Website