देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा सीट के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को वीडियो संदेश जारी कर कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बूथों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य-दिव्य निर्माण कार्य चल रहा है। केदारपुरी व केदारनाथ विधानसभा के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सहयोग प्रदान करें।धामी ने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में वहां के मतदाताओं से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।