लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव का मतदान बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ। नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें सबसे कम मतदान गाजियाबाद सीट पर हुआ। गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 5.36 प्रतिशत और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सबसे अधिक 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में मतदान के दिन बुधवार को सर्दी का साफ असर देखा गया। इससे मतदान प्रक्रिया जरूर सात बजे से शुरू हुई लेकिन धीमीगति से मतदान हो सका। आठ के बाद जब मौसम में कुछ बदलाव हुआ तो मतदान में भी तेजी दिखी और नौ बजे तक उप निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के अनुसार सभी नौ सीटों पर कुल मतदान 9.67 फ़ीसदी रहा। निर्वाचन आयोग के अनुसार मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट पर 13. 01%, मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में 13.59, गाजियाबाद की विधानसभा सीट पर 5.36, अलीगढ़ की सुरक्षित खैर विधानसभा सीट पर 9.03, मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 9.67, कानपुर की सीसामऊ सीट पर 5.73, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83, अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर 11.48 और मिर्जापुर की मझवा विधानसभ विधानसभा पर 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग को उम्मीद है जैसे-जैसे धूप खिलेगी तो और मतदान तेज होगा। वहीं सभी सीटों पर चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है और चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद है। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो रही है और मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है, हालांकि कुछ जगहों पर आरोप लगाया गया कि पुलिस मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही है, लेकिन चुनाव आयोग का कहना है मतदान पारदर्शी तरीके से चल रहा है।