समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण हुआ आयोजित

सुलतानपुर – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में नियुक्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दो पाली में आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम चरण में 20 निर्वाचन अधिकारी, 259 सहायक निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा द्वितीय पाली 19 जोनल मजिस्ट्रेट व 130 सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने मतदान प्रक्रिया के विभिन्न उपक्रमों पर की जाने वाली कार्यवाहियों तथा दायित्वों की रूप रेखा के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 व जोनल/सेक्टर मजिस्टेªेट अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लें, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना उन्हें न करना पड़े।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता द्वारा सभी निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी (आर0ओ0/ए0आर0ओ0) तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया को समझ लें, क्योंकि परीक्षा में सौ में साठ अंक पाने वाला पास हो जाता है, पर निर्वाचन प्रक्रिया में एक गलती भी पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। उन्होंने समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन के समय वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाय तथा नामांकन के अंतिम दिवस में अधिक सजग रहें। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाम निर्देशन प्रक्रिया, स्कूटनिंग आदि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जिसके लिये आप सभी को प्रशिक्षण में मुख्य बिन्दुओं का अध्ययन करके आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सभी कार्मिक सम्पन्न करायें।

प्रभारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामान्य निर्वाचन, 2021 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को बताया कि आप सभी को ठीक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करना है, जिससे नामांकन पत्रों के जाँच के समय सावधानी बरती जा सके और सभी के नाम निर्देशन पत्रों संवीक्षा की जाये तथा कोई नाम निर्देशन पत्र मात्र इस आधार पर कदापि अस्वीकार न किया जाये कि संवीक्षा के समय उम्मीदवार उपस्थित नहीं है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 गहनता पूर्वक हैण्डबुक का अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि नाम वापसी के सम्बन्ध में एक बार उम्मीदवारी वापसी की सूचना देने के बाद ऐसी सूचना को वापस नहीं किया जायेगा। स्टेट टेªनर/जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के विषय में सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया और प्रतीक आवंटन पर भी चर्चा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्यक जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रतीक आवंटन में हिन्दी देवनागरी अक्षरों के क्रम में तैयार की जायेगी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 संतोष कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के सन्दर्भ में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया और प्रपत्रों पर चर्चा की गयी। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय द्वारा मतदान प्रक्रिया और सुनील कुमार सिंह द्वारा टेंडर वोट और चैलेंजेड वोट पर चर्चा की गयी। धवल प्रकाश तिवारी और राम किशोर आई0टी0आई0 सुलतानपुर द्वारा मतपेटिका की सीलिंग की प्रक्रिया के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था डॉ0 जनार्दन राय द्वारा की गयी।
इस अवसर पर डी0एफ0ओ0 आनन्देश्वर प्रसाद, डी0सी0 मनरेगा विनय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उदय शंकर सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

Check Also

मुठभेड़ में दिल्ली और गाजियाबाद में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश घायल

गाजियाबाद। थाना लिंकरोड पुलिस ने शनिवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली व गाजियाबाद …