केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर और अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे गांधीनगर में आयोजित 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय जाएंगे।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी उनके आफिस ने एक्स हैंडल पर साझा की है। शाह अहमदाबाद में शाम 4 बजे शेला झील का उद्घाटन करेंगे। शेला गांव की झील का पुनर्निमाण यूपीएल कंपनी ने कराया है। केंद्रीय मंत्री शाह इससे पहले पूर्वाह्न 11ः30 बजे गांधी नगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय जाएंगे। वो यहां 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद शाह दोपहर ढाई बजे साबत डेयरी हिम्मत नगर पहुंचेंगे। यहां वो 800 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता वाले अत्याधुनिक पशुचारा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

Check Also

प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …