मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चोपता, स्थानीय लोगों ने किया स्वागत

रुद्रप्रयाग । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चोपता (तल्ला नागपुर) पहुंचे। इस दौरान स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल के पक्ष में लोगों का उत्साह यह बता रहा है कि उपचुनाव में पार्टी की जीत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूतपूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत ने जिस प्रकार से केदारनाथ विधानसभा की सेवा की है। उसी भाव को सशक्त करते हुए केदारनाथ की बेटी आशा नौटियाल समर्पित होकर कार्य करेंगी। हमारी डबल इंजन सरकार ने पहले भी इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न विकास कार्य किए हैं और भविष्य में भी हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।

Check Also

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय गणित दिवस पर अध्यापकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश । राष्ट्रीय गणित दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को …