शिमला । राजधानी शिमला में खुदकुशी का मामला सामने आया है। मृतक नगर निगम शिमला का कर्मचारी था। शुक्रवार शाम उसका शव कृष्णानगर स्थित घर में फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान राज कुमार उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई है और वह नगर निगम में सुपरिवॉजर के पद पर तैनात था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ जब घर के लोग कहीं बाहर गए हुए थे तो पीछे से इस व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों व आसपास के लोगों के बयान कलमबद्ध किए।
पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
The Blat Hindi News & Information Website