लोकसभा अध्यक्ष ने दी संसद भवन में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के प्रारंभ के उपलक्ष्य में आज संसद भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जननायक बिरसा मुंडा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान प्रतीक हैं। हमारी समृद्ध संस्कृति और सभ्यता के संवाहक हैं, जनजातीय समाज सहित संपूर्ण राष्ट्र के गौरव हैं।

बिरला ने कहा कि भगवान बिरसा की स्मृति में आज ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाते हुए हम देश की उन्नति और आभा में जनजातीय समुदायों की भूमिका का स्मरण करते हैं। कला-परंपराओं के संरक्षण तथा विरासत और विकास के समन्वय के साथ देश को आगे बढ़ाने में आदिवासी समाज की सदा से ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। निश्चय ही वर्ष 2047 तक विकसित भारत के प्रण को सिद्ध करने में भगवान बिरसा के जीवन आदर्श पथ प्रदर्शक रहेंगे।

Check Also

प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …