प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र और अमित शाह झारखंड में करेंगे चुनाव प्रचार

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं। वह विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के दूसरे स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार का मोर्चा संभालेंगे। भाजपा ने अपने दोनों बड़े नेताओं के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सबसे पहले महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर पहुंचेंगे। वो अपराह्न सवा दो बजे यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसका बाद उनका पनवेल जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पनवेल में शाम साढ़े चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह मुंबई में भी चुनाव प्रचार करेंगे। यहां उनकी शाम साढ़े छह बजे जनसभा निर्धारित की गई है।

भाजपा के दूसरे बड़े नेता शाह झारखंड में सबसे पहले गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होंगे। यहां के सिहोडीह आम बागान में उनकी जनसभा पूर्वाह्न 11ः30 बजे तय की गई है। यहां से उनका गांडेय विधानसभा क्षेत्र जाने का कार्यक्रम है। वो गिरिडीह के कुसुम्भा में दोपहर सवा एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से वह सीधे डुमरी विधानसभा क्षेत्र का रुख करेंगे। यहां अपराह्न ढाई बजे बोकारो के ऊपर घाट में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Check Also

प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …