भाजपा ने कांग्रेस पर चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) ने कांग्रेस पर चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

बुधवार को भाजपा नेता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आज झारखंड में चुनाव हों रहे हैं। चुनाव से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाता है। संविधान और चुनाव नियमों के अनुसार मतदान से पहले के 48 घंटों को ‘साइलेंट पीरियड’ के रूप में जाना जाता है। उस दौरान कोई भी राजनीतिक दल प्रचार नहीं कर सकता, अपना घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकता। कांग्रेस पार्टी, जो कि एक राष्ट्रीय पार्टी है, उसने यह जानते हुए भी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस पार्टी ऐसा कर रही है। संविधान की कॉपी लेकर घूमने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भी चुनाव आयोग को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने इस घटना पर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘प्रियंका वाड्रा द्वारा केरल में जमात-ए-इस्लामी का समर्थन मांगा जा रहा है और जमात-ए-इस्लामी का चरित्र किसी से छिपा नहीं है। यह स्वाभाविक है कि कांग्रेस धोखा देने की कोशिश कर रही है। इसी तरह से झारखंड में झामुमो भी कांग्रेस के समर्थन से ऐसा काम करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह साजिश सफल नहीं होगी। हम पहले ही चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके हैं।

Check Also

प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …