काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक को मुख्य अतिथि के रूप में 30 नवम्बर 2024 को , श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज धाम यज्ञशाला,नाका नंबर-1, भाटापारा, छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। आयोजन से जुड़े प्रख्यात कवि एवं गीतकार ठाकुर ललित बहादुर सिंह के विशेष आग्रह पर श्रीराममय अखिल भारतीय कवि, कलाकार सम्मेलन के दौरान मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक द्वारा बिलासपुर और रायपुर में मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेकों लोगों को उनकी गरिमा को गौरवान्वित करवाने के लिए डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या वाचस्पति, विद्या -सागर, हिन्दी साहित्य शिरोमणि सहित अनेकों सम्मान भेंट करके सम्मानित भी करेंगे। प्रमुख संयोजन/ संचालन अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीना सिंह रागी, फिल्म निर्माता, निर्देशक एवं अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनीलदत्त मिश्र, अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ठाकुर ललित बहादुर सिंह विशेष रूप से करेंगे।
Check Also
बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ, इसलिए…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीति …