पुलिस मुठभेड़ में जिला बदर थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर 315बोर अबैध तमंचे सहित गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर -पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिला बदर हिस्ट्रीशीटर शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी के आदेश पर अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए निकली पुलिस टीम के हाथ लगी है सफलता,हलियापुर थानाध्यक्ष मो०अरशद खान ने जिला बदर हिस्ट्रीशीटर थाने का टॉप टेन अपराधी रिंकू उर्फ कीर्ति किरण सिंह पुत्र स्व रामयज्ञ सिंह निवासी काकरकोला थाना हलियापुर को मुठभेड़ के दौरान आमघाट से जंगल की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता ।

Check Also

हाईवे किनारे खड़े युवक को गाड़ी ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

The Blat News, beuro : जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे …