राष्ट्र्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब स्तर पर बनी हुई है। सोमवार 11 नवंबर को भी हवा का स्तर बहुत खराब पर रहा है। ये लगातार 13वां दिन है जब हवा का स्तर इतना अधिक गिरा हुआ है। शाम आठ बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 जो की बहुत खराब स्तर है पर दर्ज किया गया।
वहीं रविवार की शाम चार बजे इसका स्तर 334 (बहुत खराब) था, जिसके बाद प्रदूषण में हल्का इजाफा हुआ है। शनिवार को शाम 4 बजे एक्यूआई 352 (बहुत खराब) था। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, सफदरजंग में दृश्यता 800 मीटर तक गिर गई। इसने कहा कि सोमवार को शेष दिन, खास तौर पर रात में धुंध छाए रहने की संभावना है। 1,000 मीटर से कम दृश्यता को कोहरा माना जाता है, लेकिन सापेक्ष आर्द्रता 75% से कम होने पर इसे धुंध कहा जाता है।
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार और रविवार को दिन में हवा की गति थोड़ी बढ़कर 10 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। सोमवार को इसकी गति 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। हवा की दिशा पूर्वी से दक्षिण-पूर्वी रहने की संभावना है। अधिकारी ने कहा, “रात में हवा शांत रहती है, जिससे कोहरा और धुंध बन रही है। दिन में इसकी गति थोड़ी बढ़ जाती है।”