लखनऊ । हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार सिटी बस ने युवक को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। बस को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
रुट नम्बर 201 की सिटी बस गोमतीनगर से चारबाग को जा रही थी। बापू भवन के पास पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रहे युवक को बस ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गया और बस का अगला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक परिचालक बस को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान वजीर हसन रोड इलाके में रहने वाला संदीप गुप्ता के के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिवार को देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
The Blat Hindi News & Information Website