मीरजापुर । हलिया थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में मंगलवार की शाम सड़क किनारे कटवाया जा रहा यूकेलिप्टस का पेड़ साइकिल सवार छात्रा पर गिर गया। इस हादसे में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूरजगढ़ गांव निवासी मिठाईलाल पाल की पुत्री प्रियंका (16) 10वीं की छात्रा थी। छात्रा बीती शाम परसिया खुर्द स्थित विद्यालय से घर लौट रही थी। करौदिया गांव में सड़क किनारे ठेकेदार पेड़ कटवा रहा था। उसी दौरान यूकेलिप्टस का पेड़ वहां से गुजर रही साइकिल सवार छात्रा के ऊपर गिर पड़ा और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के ऊपर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website