ग्राम प्रधान के बेटे की निर्वस्त्र लाश खेत में मिली, हत्या का आरोप

कौशांबी । करारी थाना क्षेत्र में गांव के प्रधान के बेटे की निर्मम हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। युवक का शव निर्वस्त्र हालत में मिला। शव के पास शराब के बोतले सहित अन्य नशे की वस्तुएं मिली। थाना पुलिस सहित एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

मंझनपुर तहसील के नेवारी गांव में ननकी देवी गांव की प्रधान है। उनके पति विश्वनाथ बतौर प्रतिनिधि कामकाज देखते हैं।मंगलवार सुबह उनके बेटे अजय कुमार (22) की लाश गांव के बाहर खेत में निर्वस्त्र हालत में पड़ी मिली। ग्रामीणों ने शव को देखकर परिवार को जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस काे सूचित किया। एएसपी राजेश कुमार, अन्य पुलिस अधिधकारी माैके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये। पूछताछ में माँ ननकी देवी ने बताया रात को उनका बेटा खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। उसके बाद सुबह उसकी लाश खेत में मिली। ना जाने उनके बेटे का कौन दुश्मन बन गया। पिता विश्वनाथ का कहना है कि बेटे की जान लेने वाले कौन हैं, यह तो उन्हें नहीं पता लेकिन कुछ संदिघ्ध लोगों के नाम पुलिस को बताए है। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की बोतल व नशे के अन्य समान बरामद किया है।

एएसपी राजेश कुमार ने बताया, घटना स्थल पर उन्होंने मौका मुआयना कर सबूतो की जांच की है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दाे टीमाें को लगाया गया है। वारदात की जगह से अहम सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं। हत्या को किस वजह से कारित किया गया। इसके बारे में जब तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर लेती कुछ भी कहना मुस्किल है। हत्या के पीछे कई बिन्दुओं पर जांच कराई जा रही है।

Check Also

भैरो अष्टमी पर निकली संत यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल

मीरजापुर । भैरो अष्टमी के अवसर पर शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इमलहा नाथ …