उत्तरकाशी । यमुनोत्री-दिल्ली हाईवे पर नौगांव में मंगलवार काे बस के पिछले टायर के नीचे दबकर अनियंत्रित बाइक सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दाे अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद माैके पर चींख-पुकार मच गई और क्षेत्र में गमगीन माहाैल हाे गया।
जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के अनुसार पिता-पुत्री समेत तीन लाेग बाइक पर सवार हाेकर भंकोली गांव से नौगांव आ रहे थे। यमुनोत्री-दिल्ली हाईवे पर नौगांव पुलिस चौकी से आगे मुलाना खड्डु के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हाेकर नौगांव से देहरादून विकासनगर जा रही बस के पिछले टायर के नीचे आ गई। इससे माैके पर ही बाइक सवार 43 वर्षीय सुरजन शाह पुत्र हरी शाह निवासी भंकोली व उसकी छह वर्षीय पुत्री सिमरन की माैत हाे गई। हादसे में गुंजन और सत्यम गंभीर रूप से घायल हाे गए। घायलाें काे उपचार के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाैगांव पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनाें काे घटना की सूचना दी और दाेनाें शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।