बाराबंकी: पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लूट का प्रयास

बाराबंकी । शहर कोतवाली क्षेत्र के छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पीछे के रास्ते से बैंक में दाखिल होकर लुटेरे लॉकर तक पहुंच गए। हालांकि लुटेरे बैंक के अंदर किसी भी तरह की लूट को अंजाम नहीं दे सके। बैंक मैनेजर की जानकारी पर सोमवार सुबह पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया और उसे खंगाल रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार की बीती देर रात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लुटेरे पीछे के रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए और अंदर तोड़फोड़ करते हुए लॉकर तक पहुंच गए। लुटेरों ने रात में काफी देर तक बैंक के अंदर लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से नाकाम रहे। सुबह जब मैनेजर को इस घटना की जानकारी मिली कि तो वह तत्काल बैंक पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर की जांच के बाद आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने कब्जे में लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी गई कि यहां पर चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ बैंक में जांच पड़ताल की गयी। बैंक मैनेजर ने बताया कि यह साफ हो गया है कि बैंक से किसी भी तरह का उपकरण या रुपयों की चोरी नहीं हुई है। इस घटना के संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की पांच टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। रात के समय में बैंक परिसर में कोई भी गार्ड नहीं रहता। इसके चलते लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है।

Check Also

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती कार्यकर्ताओं ने मनाई, गरीबों में बांटा कंबल

वाराणसी । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्मृतिशेष मुलायम सिंह यादव …