कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, छात्रसंघ चुनाव करवाने सहित कई मुद्दों पर की बात

देहरादून । कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रसंघ चुनाव सहित कई मुद्दों पर बात की।

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान विस्तार से विभिन्न ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने, छात्र संघ चुनाव करवाने, उपनल कर्मचारियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन की जगह उनके समायोजन के लिए नीति बनाने और अशासकीय महाविद्यालयों के साथ सौतेला बर्ताव बंद हो और तत्काल नियुक्तियों पर लगी रोक हटाए जाने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वाशन दिया है।

Check Also

झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे

देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …