लखनऊ । लखनऊ सीतापुर मुख्य मार्ग पर दिगोई गांव में आद्या लान के सामने एक पिकअप आटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं पिकअप पर सवार तीन लोग गम्भीर रूप सेघायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पहुंचें बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना के पुलिसकर्मियों ने घायलों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
बख्शी का तालाब थाने के निरीक्षक संजय सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि मौके पर पहुंचें पुलिसकर्मियों काेे पिकअप वाहन का टायर फटा हुआ मिला है। टायर फटने से ही लोगों को सीतापुर ले जाते हुए पिकअप वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे उसमें सवार दीनबंधु निवासी सीतापुर की मौके पर मौत हो गयी। वहीं तीन लाेग राजू, महेश एवं रामखेलावन गम्भीर घायल हुए हैं, जिनका ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। इसी घटना में तीन लाेग सुनील, इन्द्र कुमार, सूरज सामान्य रूप से घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजन को जानकारी दी गयी है। वहीं घायलों के परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंचें है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पलटे हुए पिकअप वाहन को सीतापुर मुख्य मार्ग से हटाकर पुलिस थाने भेजवाया जा रहा है। वाहन मालिक को बुलाया गया है।