लखनऊ । गोमतीनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह प्लॉट बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी के मुताबिक, पकड़ा गया अभियुक्त मूलरूप से अमेठी जनपद के ग्राम जाफरगमज निवासी मो. अकरम एक कंपनी साइन सिटी से भी जुड़ा था। जो प्लॉट बेचने का काम करता था। आरोपी लोगों को प्लॉट बेचने के नाम पर लाखों रुपये हड़पकर फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें जुटी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने उस पर पचास हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फन माल के पीछे जंगल के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
The Blat Hindi News & Information Website