पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की ली सलामी, जवानों से लगवाई दौड़

मीरजापुर ।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। साथ ही शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए जवानों से दौड़ लगवाई।

शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल करायी गई। साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया। पुलिस अधीक्षक ने उपकरणों के रखरखाव व उपकरणों से घटनास्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …