मीरजापुर । श्रमिकों को लेकर जा रही ऑटो बेला जंगल के सहबवा मोड़ पर बुधवार देर शाम को पिकअप से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक समेत सात श्रमिक घायल हो गए। इनमें एक श्रमिक की मौत हो गई।
मड़िहान क्षेत्र से सात श्रमिक किराए के ऑटो से मीरजापुर जा रहे थे। बेला जंगल में सहबवा मोड़ के पास ऑटो तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई और ढलान पर पलटने से उसमें सवार श्रमिक जमीन पर गिर गए। चीख पुकार मचने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मड़िहान पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान गुलाब (60) निवासी राजापुर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में राजापुर गांव निवासी शिवकुमार (35), प्रेम (40), मरचा गांव निवासी गणेश (30), माता प्रसाद (41) घायल हो गए। चालक व दो लोग अन्यत्र चले गए।