उपचुनावों में भाजपा सातों सीट हारेगी : जूली

जयपुर । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया है कि सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी एक भी सीट नहीं जीतेगी। सभी सातों सीटों पर भाजपा हारने जा रही है। जनता भाजपा को हराने का मन बना चुकी है। भाजपा सरकार के मंत्री केवल बातें कर रहें हैं, काम किया नहीं। हिम्मत है तो सरकार के दस महीने के कामों पर ही चुनाव लड़कर दिखा देना। कुछ काम हुआ ही नहीं, जनता इन्हें हराएगी।

जूली ने कहा कि उपचुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां दौरे पर आकर पूर्वी राजस्थान नहर परियाेजना के शिलान्यास का प्रोग्राम बनाने की बातें चल रही हैं। ईआरसीपी कांग्रेस सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हम इसके शिलान्यास के खिलाफ नहीं है। पीएम 13 नवंबर के बाद ही इसका शिलान्यास करें। उपचुनावों के बीच शिलान्यास करना नैतिक रूप से गलत है। आचार संहिता का उल्लंघन है। मैंने इसे लेकर पीएम को लेटर भी लिखा है। जूली ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जयपुर के समीप दादिया गांव में जनसभा की आड़ में 27 अक्टूबर को पीकेसी ईआरसीपी का शिलान्यास कराना चाहती है। जयपुर जिले में आचार संहिता लागू नहीं है, लेकिन जयपुर के पड़ोस के कई जिलों में उपचुनाव हैं। इस जनसभा और प्रस्तावित शिलान्यास का मकसद उपचुनाव में राजनीतिक लाभ उठाना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय यदि चुनाव के बीच इस शिलान्यास की अनुमति देता है तो इससे प्रधानमंत्री की गरिमा पर सवाल खड़ा होता है। मतदान से पहले शिलान्यास नहीं हो। इस बारे में कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को अवगत कराएगी और चुनाव आयोग से दखल की मांग करेगी। चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले कि राज्य सरकार और भाजपा राज्य में उप चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कराकर मतदाताओं को प्रभावित करना चाहते हैं।

Check Also

अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म बेबी जॉन का किया प्रमोशन

जयपुर । अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म “बेबी जॉन” का प्रमोशन …