अजमेर । किशनगढ़ में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मार्बल एरिया टुकड़ा रोड चौराया पावर हाउस के पास हुआ।
राहगीरों की सूचना के अनुसार गांधीनगर थाना पुलिस क्षेत्र अन्तर्गत तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। सूचना मिलते ही गांधी नगर थान पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर यज्ञ नारायण अस्पतला की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में जुट गई है वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद हटाया। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस शव को परिवारजन को सौंप कर आगे कार्रवाई करेगी।
The Blat Hindi News & Information Website