नई दिल्ली । राष्ट्रीय महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया।रहाटकर ने सरिता विहार स्थित कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने इस अहम जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आयोग के अच्छे काम को आगे लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की बढ़ती संख्या सभी के लिए चिंता का विषय है। इससे सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोग जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करते हैं उन्हें शीघ्र सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ उन्हें ऐसा कोई भी अपराध करने के बारे में सोचने से पहले परिणाम का डर होना चाहिए, आयोग इस दिशा में काम करना जारी रखेगा। आरजी कर मामले में उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
Check Also
प्रधानमंत्री सोमवार को 71 हजार युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्तिपत्र
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम …