विदेशी नागरिक का वाहन दुर्घटनाग्रत, मीरजापुर पुलिस ने ससमय पहुंचाया एयरपोर्ट

मीरजापुर । शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर शनिवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट जा रहे विदेशी (जापानी) नागरिक का वाहन अदलहाट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तत्काल मौके पर पहुंचकर अदलहाट पुलिस ने वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक को ससमय एयरपोर्ट पहुंचाया। जापानी नागरिक ने मीरजापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सेवाभाव की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अदलहाट पुलिस को शनिवार की शाम फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाने पर लाया गया। इस दौरान यह ज्ञात हुआ कि वाहन में एक विदेशी नागरिक (जापानी) योशीफूमी सवार है जो शक्तिनगर एनटीपीसी विजिट कर वाराणसी एयरपोर्ट जा रहा है। उसकी बाबतपुर एयरपोर्ट से रात आठ बजे फ्लाईट है। इसकी जानकारी होने पर अदलहाट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन का प्रबंध कर विदेशी नागरिक को ससमय एयरपोर्ट पहुंचाया।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …