प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का करेंगे लोकार्पण

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा, केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल उपस्थित रहेंगे।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के लोकार्पण समारोह का कार्यक्रम अपरान्ह 3 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपरान्ह 3 बजे से 3.15 बजे तक एयरपोर्ट का भ्रमण एवं अवलोकन करेंगे। सायं 4.00 बजे वाराणसी से लाइव प्रसारण की शुरुआत होगी जिसमें 4.05 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे तथा 4.05 से 4.20 बजे तक प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा।

Check Also

अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म बेबी जॉन का किया प्रमोशन

जयपुर । अभिनेता वरुण धवन ने जयपुर में अपनी नई फ़िल्म “बेबी जॉन” का प्रमोशन …