गड्ढे में गिरी बाइक, सड़क हादसे में महिला की मौत

जालौन । जनपद में शनिवार को डंपर से बचने के चक्कर में अधेड़ बाइक लेकर गड्ढे में जा गिरा। हादसे में बाइक की सीट पर पीछे बैठी महिला गिरकर घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कानपुर देहात के ग्राम खुर्द नार का रहने वाला सुरेश चन्द्र अपनी पत्नी कांति देवी (51) संग किसी काम से शुक्रवार को उरई आया था। यहां से काम खत्म करने के बाद वह कदौरा निवसी सरहज के घर चला गया। शनिवार की सुबह वापस बाइक से घर लौट रहा था। गांव के बाहर निकलते ही सामने से आ रहे डंपर से बचने के चक्कर में वह बाइक लेकर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। पीछे बैठी कांति देवी बाइक से गिरी और बेहोश हो गयी। पति सुरेश ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचा, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …