पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव में हिस्सा लें

 

नई दिल्ली । आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 12 मार्च से 75 स्थानों पर 75 सप्ताह का लंबा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। इस बात की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने सांसदों से कहा है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अमृत महोत्सव’ में हिस्सा लें।

संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि ‘अमृत महोत्सव’ गुजरात के साबरमती आश्रम से 12 मार्च को शुरू होगा। मोदी ने संसदीय पार्टी की बैठक में भाजपा सांसदों से कहा कि वे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सहयोग करें।

Check Also

राष्ट्रपति ने केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का पाठ

नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के …