मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जौलीग्रांट, अस्पताल में मां का जाना हाल

देहरादून । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर अपनी मां सावित्री देवी से मिलने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उनका स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी (80) पिछले कुछ दिनों से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल में भर्ती हैं। यहां उनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर राजकीय चार्टर विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मां सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।

अस्पताल में भर्ती उनकी माता को लेकर हिमालयन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हेम चन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिनकी आंख में परेशानी होने की वजह से उनका उपचार चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस अस्पताल के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात है।

Check Also

झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे

देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …