मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सूरत में “जल संचय” कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) गुजरात राज्य के सूरत शहर में आयोजित “जल संचय” कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूरत के इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात के मुख्यमंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री भी सहभागिता करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के मार्गदर्शन में सूरत में होने वाले “जल संचय” कार्यक्रम में भू-जल स्तर को बढ़ाने संबंधी विचार-विमर्श होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर से दोपहर 1:45 बजे वायुयान से रवाना होकर 2:30 बजे सूरत पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:15 बजे सूरत के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद शाम 6:15 बजे सूरत से रवाना होकर शाम सात बजे इंदौर आएंगे।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भेड़िए से लड़ने वाली भुजलाे बाई से की फाेन पर दी शाबाशी

भाेपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव में …