रांची । रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार देर रात रांची शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने रांची शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रांची शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया ।
साथ ही उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने प्रतिमा विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर निकालने का निर्देश दिया।
साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिये ।
उपायुक्त ने विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करते हुए रांची जिला वासियों के लिए सुख शांति की भी कामना की गयी।
इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि- व्यवस्था), राजेश्वर नाथ आलोक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
The Blat Hindi News & Information Website