असम में मोदी, शाह, योगी भाजपा के स्टार प्रचारक

 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल समेत 20 स्टार प्रचारक बनाया है। भाजपा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को स्टार प्रचारकों की सूची घोषित की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह का नाम शामिल है। इनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विजयंत जे. पांडा, दिलीप सैकिया, सैयद शाहनवाज हुसैन, पूनम महाजन, मनोज तिवारी, रवि किशन और लॉकेट चटर्जी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …