विधान मार्केट के प्रभावित व्यवसायियों को सौंपे गए चेक

सिलीगुड़ी । अग्निकांड में विधान मार्केट के प्रभावित 23 व्यवसायियों को मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में चेक सौंपे गए। सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने नौ प्रभावित व्यवसायियों को एक-एक लाख रुपए और 14 व्यवसायियों को 50-50 हजार रुपए के चेक सौंपे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह सिलीगुड़ी के सबसे व्यस्ततम बाजारों में एक विधान मार्केट में भयावह आग लग गई थी। इस आगजनी में नौ दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। जबकि 14 दुकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ था। घटना के बाद रविवार को उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंची राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक में प्रभावित व्यवसायियों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। इसी के बाद मंगलवार को निगम के सभागार में मेयर गौतम देव ने प्रभावित नौ व्यवसायियों को एक-एक लाख रुपए और 14 व्यवसायियों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा का चेक सौंपा।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …