मुठभेड़ में दिल्ली और गाजियाबाद में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला बदमाश घायल

गाजियाबाद। थाना लिंकरोड पुलिस ने शनिवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली व गाजियाबाद में सक्रिय चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से यह बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के खिलाफ दिल्ली और गाजियाबाद में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत राधा कुंज बृजविहार की तरफ से आने वाले रास्ते पर रेलवे पुल कड़कड़ मॉडल के नीचे लिंक रोड पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति राधा कुंज बृजविहार की तरफ से आते दिखायी दिये। जिनको चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके और अपनी मोटर साइकिल को हम पुलिस वालों को चेकिंग करता देख पीछे मोड़ने लगे। हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल गिर गयी। पुलिस पार्टी को आता देख बदमाशों ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायर कर रहे बदमाशों में से एक बदमाश घायल हो गया। एक बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार बबलू पाल उर्फ लक्की उर्फ विक्की उर्फ अक्की उर्फ नोनू निवासी प्रताप नगर सवोली थाना हर्ष विहार दिल्ली है। वह मूलरूप से ग्राम करियारी थाना चोला जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा, अवैध तमंचा .315 बोर व एक मोटर साइकिल (चोरी की) व 2050 रुपये बरामद किये गए हैं।

Check Also

दिल्ली में राहुल गांधी का आवास घेरने मेरठ के भाजपा कार्यकर्ता रवाना

मेरठ । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ता गुरुवार को कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष …