नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा में भी चुनाव प्रचार करेंगे। वो दोनों राज्यों के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में सोच-समझकर मतदान करने का आह्वान करते हुए भाजपा को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल में प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार का श्रीगणेश जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी जम्मू से करेंगे। वो दोपहर 12 बजे जम्मू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा पहुंचेंगे। वो दूध-दही का खाणा-ये है हरियाणा के नाम से मशहूर के हिसार में अपराह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों राज्यों के भाजपा नेतृत्व ने प्रधानमंत्री की रैली के लिए जोरदार तैयारी की है। प्रधानमंत्री की जनसभाओं के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अलावा राज्यों ने भी सुरक्षा का तगड़ा बंदोबस्त किया है।
The Blat Hindi News & Information Website