मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

भोपाल । दुनियाभर में आज (शुक्रवार) को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि ” विश्व पर्यटन दिवस की आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। प्राकृतिक सौंदर्य के साथ इतिहास, कला एवं संस्कृति सहित विभिन्न तरह की जीवन शैली से परिचित होने का सर्वोत्तम माध्यम है पर्यटन। जीवन में कुछ समय आनंद के साथ व्यतीत करने विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाएं और अपने देश को जानें।”

उल्‍लेखनीय है कि हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जब दुनिया भर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और इसके महत्व को समझने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक फायदों को बढ़ावा देना है।

Check Also

केन्द्रीय मंत्री नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर किया एटीसी और फायर सेफ्टी भवन का लोकार्पण

इंदौर । केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को इंदौर एयरपोर्ट पर …