सीबीआई ने कम्पनी के निदेशक और अन्य पर मामला दर्ज किया


नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 16 साल पहले वाहनों की उच्च सुरक्षा वाली पंजीकरण प्लेटों (एचएसआरपी) की आपूर्ति के वास्ते ठेका देने में कथित तौर पर बरती गई अनियमितताओं के आरोप में मेघालय परिवहन विभाग के अज्ञात अधिकारियों तथा मुंबई स्थित ‘शिमनित उत्श इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक नितिन शाह के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद एजेंसी ने मंगलवार को आरोपियों के शिलांग (मेघालय), दिल्ली, मुंबई और सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) स्थित ठिकानों की तलाशी ली। उन्होंने कहा कि मेघालय सरकार ने एचएसआरपी के लिए 2003 में निविदा आमंत्रित की थी जिसके लिए मुंबई और दिल्ली स्थित तीन कंपनियों ने आवेदन किया था।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “(शिमनित उत्श) कंपनी के निदेशक (शाह) ने मेघालय सरकार के परिवहन विभाग के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर निविदा प्रक्रिया में धांधली की और अवैध रूप से बोली लगाई।”

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप हैं कि मेघालय में एचएसआरपी की आपूर्ति के लिए 2005 में ऊंचे दामों पर ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था।

Check Also

Weather: दिल्ली में पारा 47 डिग्री के पार…

Weather: उत्तर पश्चिम भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में है। अधिकांश क्षेत्रों में आसमान से …