मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध, दिल्ली बैंड के पास फंसे 400 यात्री, एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून । पिथौरागढ़ जनपद के घाट क्षेत्र में मलबा आने से अवरुद्ध मार्ग पर फंसे 400 लोगों को एसडीआरएफ ने रविवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। साथ ही एक बीमार व्यक्ति को स्ट्रेचर से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

शनिवार की देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली थी कि घाट क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 400 लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राम सिंह बोरा की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि घाट पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर दिल्ली बैंड के पास सभी यात्री फंसे हुए थे। टीम ने तत्परता से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से निकालकर तत्काल दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा। मुख्य मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था। जेसीबी की सहायता से मलबा हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।

Check Also

झूलते तारों को अलविदा : यूरोप की तर्ज पर अब बिजली दौड़ेगी जमीन के नीचे

देहरादून । देहरादून के लोग जल्द ही एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनने वाले हैं। …