पाकिस्तान में मकान की छत गिरी, परिवार के पांच सदस्यों की मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार देरबाद आए आंधी-तूफान के दौरान एक मकान की छत भरभरा कर ढह गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

एआरवाई न्यूज की खबर में बचाव अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि यह हादसा चारसद्दा जिले के तुरंगजई के खट्ट कोरुना इलाके में हुआ। मृतकों में साजिद, उनकी पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। इन बच्चों में आठ वर्षीय मोसा और सात वर्षीय हनीफा भी हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी प्रांत के दिजकोट पुलिस स्टेशन की सीमा में एक जर्जर मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ सदस्य घायल हो गए थे। एक अन्य घटना में टांडो एडम में मोहम्मद रहीम मालोखानी गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से आठ बच्चे घायल हो गए थे।

Check Also

ओली सरकार का घटक दल नेपाली कांग्रेस चीन की नीति से खफा

काठमांडू । नेपाल की केपी ओली सरकार का घटक दल नेपाली कांग्रेस चीन की नीति …