कानून व्यवस्था सुधारने को मेरठ में एसएसपी ने बदले कई थानेदार

मेरठ । मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने मंगलवार की देर रात जिले के कई थानेदार बदल दिए। कानून व्यवस्था की दृष्टि से यह बदलाव अहम माना जा रहा है।

एसएसपी विपिन ताडा ने लिसाड़ी गेट थाना निरीक्षक संजय कुमार पान्डेय को मवाना का थानेदार बनाया है। प्रदेश के राज्य मंत्री दिनेश खटीक का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण उन पर अहम जिम्मेदारी रहेगी। मवाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को लोहियानगर का थानेदार बनाया गया है। सुभाषचन्द्र परतापुर से चुनौतीपूर्ण लिसाड़ीगेट थेन भेजे गये हैं। लिसाड़ी गेट से प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को थाना परतापुर का थानेदार बनाया है। पुलिस लाइन में चल रहे ब्रजेश पांडेय को किठौर कोतवाली का चार्ज मिला। डीसीआरबी प्रभारी शीलेश कुमार अब मेडिकल थाने के थानेदार होंगे। एसएसआई भावनपुर अजीत शाक्य इसी थाने के प्रभारी बनाये गए हैं।

एसएसपी के पीआरओ रामप्रकाश शर्मा अब हस्तिनापुर थाने को संभालेंगे। मवाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह अपराध शाखा (विवेचना) भेजे गए हैं। मवाना से सूर्यदीप विश्नोई अब गैर जिला भेजे जाएंगे।

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

23:36