गणेश पंडालाें में दिखा ‘कंतारा’ का जादू

नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म ‘कंतारा’ क असर रिलीज़ के बाद से ही दर्शकाें पर दिख रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस लेकर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। गणेश चतुर्थी पर कंतारा का असर गणेश पंडालाें में भी दिखा।

कंतारा का जादू जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। देशभर में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है, पंजुरली देव की मौजूदगी भी इस त्यौहार का अहम हिस्सा बन रही है। शहर के पंडालों में पंजुर्ली देव गणपति की मूर्तियों को सजाया गया है, और कुछ पंडालों में गणपति की मूर्ति के पीछे पंजुर्ली देव की तस्वीर भी लगाई गई है। फिल्म की सेटिंग को दोबारा जीवंत करने के लिए पंडालों को जंगल की थीम पर सजाया भी गया है। इसके अलावा, मच अवेटेड ‘कंतारा चैप्टर 1’ के साथ पहले कभी न देखे गए। खास अनुभव को महसूस करते हुए उसका आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …