यकीन है कि पुरुष हॉकी टीम कांस्य पदक जीतेगी : अनीशा

कोच्चि। भारतीय पुरुष हॉकी टीम भले ही सेमीफाइनल में हारने के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई है लेकिन टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की पत्नी अनीशा का कहना है कि टीम कांस्य पदक जरूर जीतेगी।

भारत को बेल्जियम के हाथों सेमीफाइनल में 2-5 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उसका ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का सपना 41 साल बाद भी अधूरा रह गया।

बेल्जियम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से फाइनल में भिड़ेगी जबकि भारत इन दोनों टीम के बीच सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के साथ कांस्य पदक मुकाबला खेलेगा।

अनीशा ने कहा, हम सभी चाहते थे कि भारत सेमीफाइनल में जीते। लेकिन दुर्भाग्य से हो नहीं सका। श्रीजेश से काफी उम्मीद थी लेकिन अभी हमारे पास पदक जीतने का एक और मौका है। मुझे यकीन है कि हम कांस्य पदक जीतेंगे।

Check Also

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत पर लगा एक साल का बैन, एशियन गेम्स से भी रहेंगे बाहर

पेरिस ओलंपिक 2024 ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत मुश्किल में आ गए हैं। उनके ऊपर भारतीय …