3400 करोड़ के एसडीआरएफ का बाढ़ प्रभावितों के तत्काल राहत में उपयोग होगा : शिवराज

आंध्रप्रदेश । आंध्रप्रदेश व विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्राें का दाैरा करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चाैहान ने राहत की घाेषणा की है। उन्होंने कहा कि स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) का उपयोग प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

शिवराज चाैहान एक दिन पूर्व गुरुवार काे प्रभावित क्षेत्राें का हवाई सर्वेक्षण कर शुक्रवार को बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत की घाेषणा की। आंध्रप्रदेश में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि बाढ़ से नुकसान का आकलन किया गया। बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई और केला, हल्दी, धान व सब्जियों की फसलों को सौ प्रतिशत नुकसान हुआ है। इस नुकसान को देखते हुए आंध्रप्रदेश में 3400 करोड़ रुपये से अधिक के स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) का उपयोग प्रभावितों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली राज्य सरकार के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

Check Also

चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …