उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा : कानपुर में चौथे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू

कानपुर । उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हो चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल, एसटीएफ एवं अन्य गोपनीय एजेंसियां सक्रिय हैं। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कराई जा रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन परीक्षा केन्द्राें पर अभ्यर्थियाें की गहन जांच कर प्रवेश देते हुए प्रथम पाली की परीक्षा शुरू है।

कानपुर नगर जनपद में कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के लिए एक जनपदीय नोडल अधिकारी, एक सहायक नोडल अधिकारी, 04 जोन नोडल अधिकारी, 04 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम बनाये गए हैं।

परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 05 पुलिस उपायुक्त, 05 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल एवं सिपाही , 329 महिला मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे।

 

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …